enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *अखिल भारतीय सम्मेलन 14 नवंबर को पहाड़ी में*

*अखिल भारतीय सम्मेलन 14 नवंबर को पहाड़ी में*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- आजादी की 75 मी वर्षगांठ पर, आधुनिक भारत के निर्माताओं और स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों का स्मरण करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस एवं पूजनीय दाऊ साहब कुंवर अर्जुन सिंह जी पूजनीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी पूजनीय इंद्रजीत कुमार जी की पुण्य स्मृतियों को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सुग्रीव ग्रामीण सद्भभावना समिति सुपेला द्वारा आयोजित हैं।अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 14 नवंबर 2022 दिन सोमवार को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश और प्रदेश के सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध, मूर्धन्य कविगण पहाड़ी स्टेडियम में शिरकत करेंगे। कवि सम्मेलन सायं 5:00 से 10:00 बजे तक आयोजित होगा आमंत्रित कवियों में पदम श्रीसुरेंद्र शर्मा हास्य सम्राट कवि नई दिल्ली, कर्नल बीपी सिंह वीर रस पुणे, शशिकांत यादव मंच संचालन देवास, एवं सुश्री पद्मिनी शर्मा गीतकार नई दिल्ली उक्त कवि कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन के संबंध में सुग्रीव ग्रामीण सदभावना समिति के अध्यक्ष श्री मान सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीधी ने जानकारी मीडिया को दी है श्री उपाध्यक्ष ने आयोजित कवि सम्मेलन में आम जनमानस से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment