सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अपहरण एवम बालतसंग के आरोपी को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर थाना लाई जिसे वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। आरोपी विगत 6 माह से फरार चल रहा था जिसे ढूंढने के लिए जमोड़ी पुलिस ने जगह जगह छापामार कार्रवाई भी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी । साइबर सेल की सहायता से ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी आंध्र प्रदेश में छुप कर रह रहा है जिसके पश्चात थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई। जमोड़ी पुलिस की विशेष टीम आंध्रप्रदेश पहुंची एवं साइबर सेल की सहायता से आरोपी को आंध्रप्रदेश के जिला पश्चिम गोदावरी के देवरापल्ली से गिरफ्तार कर थाना लाई एवं वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शेषममिण मिश्रा , उनि देवेन्द्र पाण्डेय, प्र०आर० रावेन्द्र सिंह एवं आर० सतीष तिवारी तथा साइबर सेल से आर० कृष्णमुरारी एव आर0 प्रदीप मिश्रा की विशेष भूमिका रही।