enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीईओ जिला पंचायत ने किया खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत ने किया खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में रबी सीजन हेतु उर्वरकों के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन में शासकीय एवं प्राईवेट खाद वितरण केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने खाद वितरण केंद्र विपणन संघ सीधी एवं विंध्या किसान सेवा केंद्र जमोड़ी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर वितरण स्थल पर मौजूद किसानों से चर्चा भी की ।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीईओ जिला पंचायत ने खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर किसान भाइयों से चर्चा की एवं खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री धोटे ने किसान भाइयों से कहा कि खाद जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आप लोग चिंतित न हो धैर्य एवं संयम रखें। सभी को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

श्री धोटे ने सभी संबंधित अधिकारी उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उर्वरकों के वितरण में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति उर्वरक की कालाबाजारी करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment