सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के नवागत कलेक्टर साकेत मालवीय ने आज सुबह 10:00 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है इसके बाद अधिकारियों से परिचयात्मक मुलाकात की। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा जारी किए हुए तबादला आदेश के बाद सीधी के पूर्व कलेक्टर एमआर खान कल दोपहर ही भोपाल के लिए प्रस्थान कर गए थे जबकि सीधी के नवागत कलेक्टर ने आज सुबह अपना पदभार ग्रहण किया है। श्री मालवीय 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। श्री मालवीय इसके पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली के पद पर पदस्थ थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी आईएएस राहुल नामदेव धोटे,अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा , तहसीलदार सौरभ मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री मालवीय जिले की सामान्य जानकारियों से मुखातिब होकर आज से अपना कामकाज शुरू कर दिये हैं । तथा उन्होंने कामकाज शुरू करते ही कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।