सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में रविवार को सीबीआई की टीम पहुंची। टीम ने एनसीएल के दो अधिकारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उनके घर और दफ्तर पर छापा मारते हुए दस्तावेज सील किए। आरोप है कि कैंटीन निर्माण से जुड़े एक मामले में ठेकेदार से रिश्वत ली जा रही थी। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जयंत एरिया में स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्यालय में सीबीआई ने रेड मारी। सीबीआई ने चिकित्सालय के सिविल मैनेजर आर मीणा और ओवरसीयर मनदीप गुप्ता को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक जबलपुर की 8 सदस्यीय सीबीआई टीम ने नेहरू शताब्दी चिकित्यालय में दबिश दी। सीबीआई ने सिविल मैनेजर आर मीणा एवं ओवरसीयर मनदीप गुप्ता को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया गया है कि हॉस्पिटल के किचन शेड निर्माण में हुई गड़बड़ी को छिपाने के लिए कांट्रेक्टर से 2 लाख रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत सीबीआई को की गई थी। इसी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। हॉस्पिटल कैंपस में स्थित ऑफिस और क्वार्टर्स में रिकॉर्ड खंगाले गए। दोनों अधिकारियों के आवास पर में टीम पहुंची। दोनों आरोपियों सीबीआई अपने साथ ले गई है।