रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले में परिवहन विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। यहां विभिन्न रूटों में चेकिंग लगाकर संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड प्रभारी अजय मार्को और आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बिना परमिट दौड़ रही 4 बसों को जब्त कर न्यायालय में चालान पेश किया है। चेकिंग के दौरान 40 बसों में किराया सूची नहीं मिली। ऐसे में संबंधित वाहन चालकों से तुंरत किराया सूची लगवाई है। परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड की चेकिंग के दौरान रीवा-सीधी सहित सतना-सीधी मार्ग में सबसे ज्यादा भर्रेसाही दिखी है। इस कार्यवाही में सहायक परिवहन उप निरिक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक उपेन्द्र सिंह, आरक्षक मुन्नालाल मिश्रा शामिल रहे। आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना परमिट की चार बसें पकड़ी है। बस क्रमांक एमपी 17 पी 0 376 सीधी से रीवा, बस क्रमांक एमपी 17 पी 5255 ब्यौहारी से रीवा, बस क्रमांक एमपी 53 पी 0833 को सीधी से रीवा बिना परमिट के जा रही थी। जिनको सीधी व सतना रोड से जब्त किया है। एक बस को जवा के पास पकड़ा है। सूत्रों की मानें तो जब्त सभी बसों का निराकरण न्यायालय द्वारा किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न रूटों में दौड़ रही आधा सैकड़ा बसों की किराया सूची देखी गई। ऐसे में 40 बसों में किराया सूची नहीं मिलने पर तुरंत लगवाई है।