सरई/ सिंगारौली(ईन्यूज एमपी)- इन दिनों शहर से लेकर गांव तक चहुंओर गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। सिंगरौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के सरई में प्रथम देव भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। सरई नगरी चा राजा के रूप में बप्पा विराजें हैं, थाना रोड़़ के युवाओं के द्वारा गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है। युवाओं ने गणपति बप्पा का नाम सरई नगरी चा राजा दिया है, है,यहां रोजाना गणेश की पूजा-अर्चना होती है और सुबह और शाम के समय आरती में स्थानीय लोगों की खासी भीड़ भी आशीष लेने उमड़ती है, थाना रोड सरई में 'सरई नगरी च राजा' के नाम से विराजमान गणेश जी पूरे सरई क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है भव्य प्रतिमा लोगो का मन मोह रही है, आयोजन कर्ताओं ने बताया हैं कि जहां पर गणेश उत्सव समिति थाना रोड़ सरई मे गणेश प्रतिमा स्थापित की गई हैं वही पर 6 सिंतबर मंगलवार को शाम 7 बजे से देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, वहीं रमेश गुप्ता (रमा),हनुमान गुप्ता,सोमचंद जायसवाल,रोहित गुप्ता (मोनू),सुधीर गुप्ता हिमांशु गुप्ता, शुभम गुप्ता, विकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, सचिन गुप्ता, अतुल गुप्ता, दिलीप गुप्ता , नीरज गुप्ता आयुष गुप्ता, पुर्षोत्तम गुप्ता, मुलायम गुप्ता , दीपू गुप्ता, भरत गुप्ता,अमर राज केशरी सहित कई अन्य लोगों ने इस जागरण में समूचे क्षेत्र के भक्तगणो को शामिल होने अपील की गई हैं,सरई मे दो जगह गणेश प्रतिमा स्थापित की गई हैं, एक का नाम सरई का नाम सरई नगरी चा राजा रखा गया है तो दूसरे जगह का नाम सर्वजनिक गणेश उत्सव बालक गणपति समिति के द्वारा सरई रेलवे तिराहा के पहले रखा गया है, दोनों जगह पर्याप्त भीड़ जुट रही हैं।