रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा शहर के स्टेच्यू चौराहा में लगी महाराजा व्यंकट रमण सिंह की प्रतिमा से तलवार चोरी होने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों की नजर पड़ी थी। जिसके बाद शहर के लोगों को जानकारी हुई। दावा है कि शातिर चोरों ने घोड़े की लगाम को खींचने का भी प्रयास किया है। लेकिन सफल नहीं हो पाए है। हालांकि रविवार को अवकाश होने के कारण नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। दावा है कि सोमवार को संभवतः एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर की सुबह वरिष्ठ नागरिक स्टेच्यू चौराहा के पास वॉक कर व्यायाम कर रहे थे। इसी बीच एक बुजूर्ग की नजर महाराजा व्यंकट रमण की प्रतिभा पर गई। देखा कि तलवार चोर तोड़ ले गए है। कुछ देर बात काफी लोग एकत्र हो गए। इसी बीच नगर निगम के अमले को सूचना दी गई। देखने पर समझ में आया कि रीवा रियासत की धरोहर को किसी चोर या फिर शरारती तत्व ने छति पहुंचाई है। इतिहास कारों की मानें तो चालिस के दशक में यह मूर्ति इग्लैंड से लाई गई थी। लेकिन बदमाशों ने उसको भी नहीं छोड़ा।