सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- जंगल में मवेशी चराने और खेती का काम कर रहे आठ लोग बिजली के चपेट में आ गए। जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत करहिया गांव शनिवार दोपहर 3 की है। घटना की जानकारी लगते ही गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय मौके पर पहुंचकर घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भेजा। घायलों में दो महिला एवं एक पुरुष शामिल है। बता दें कि शनिवार की दोपहर अचानक बारिश शुरू हुई धीरे-धीरे गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश के दौरान मवेशी चराने गए श्याम लाल कोल (55), मेरु प्रसाद साकेत (52) और लक्ष्मण प्रसाद कोल (40) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गुड्डी देवी कोल (50), देवराजी देवी साकेत (60), भोला प्रसाद कोल (50), बुद्घिराम साकेत (45) और भग्गन कोल (55) गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी निवासी मिसिरगवां है।