enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सड़क हादसे में जेई और सेल्स मैन समेत 3 की मौत,ट्रक ने मारी कार को टक्कर....

सड़क हादसे में जेई और सेल्स मैन समेत 3 की मौत,ट्रक ने मारी कार को टक्कर....

सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर और सोसायटी के सेल्स मैन समेत 3 लोगों की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जेई अपने साथियों के साथ ओरछा से लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिरसिंहपुर स्थित कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता केशव देव शुक्ला निवासी उर्रहट रीवा, नीरज पांडेय तथा श्रीराम गौतम उर्फ दीपू निवासी बैरहना तहसील बिरसिंहपुर सतना की एक भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

रविवार को यह हादसा छतरपुर नौगांव के पास फोर लेन रोड पर स्थित एनएच 39 ढाबा के पास हुआ। मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड के जरिये हुई।

बताया जाता है कि बिरसिंहपुर वितरण केंद्र में पदस्थ जेई केशव देव शुक्ला, बैरहना निवासी सोसायटी सेल्समैन श्रीराम गौतम दीपू तथा नीरज पांडेय ब्रीजा कार से ओरछा और दतिया दर्शन करने गए थे।

वहां से लौटते वक्त नौगांव में दौरिया टोल प्लाजा के पास स्थित एनएच 39 ढाबा के सामने गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनो लोग कार के अंदर फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अंदर फंसे तीनो लोगो को किसी तरह बाहर निकाला। उस वक्त तक नीरज पांडे तथा दीपू गौतम दम तोड़ चुके थे, जबकि पीछे की सीट पर फंसे रहे जेई केशव देव की सांसें चल रही थीं। उन्हें आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उनकी भी सांसें थम गईं।

जेई केशव देव रीवा के उर्रहट के रहने वाले थे और पिछले काफी समय से सतना में पदस्थ थे। बिजली कंपनी के रीवा रीजन की तरफ से वे क्रिकेट भी खेलते थे। बिरसिंहपुर क्षेत्र में वे लोकप्रिय अधिकारियों में शामिल थे। उनके निधन से बिजली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ही नहीं क्षत्रीय लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उधर बैरहना गांव में भी दो मौतों के बाद मातम है।

Share:

Leave a Comment