enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सड़क के लिए सिंगरौली से सीधी तक की पदयात्रा, 100 किलोमीटर चलकर सीधी में युवा जताएंगे रोष

सड़क के लिए सिंगरौली से सीधी तक की पदयात्रा, 100 किलोमीटर चलकर सीधी में युवा जताएंगे रोष

सीधी (ईन्यूज एमपी)-बदहाल पड़ी सिंगरौली-सीधी NH39 सड़क की हालत को देखते हुए रोष में आए युवा अब पदयात्रा में निकल पड़े है। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर चलना मुश्किल है। लोग वर्षों से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए जिले के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है।


सड़क की मांग को लेकर युवाओं व समाजसेवियों ने पैदल यात्रा शुरू की है। ये 16 से 20 अगस्त तक 100 किलोमीटर पैदल चलेंगे। युवाओं ने बताया कि वे यात्रा में सरकार की बदहाल व्यवस्था की पोल खोलेंगे।

जिला मुख्यालय बैढ़न से युवाओं ने यात्रा शुरू कर दी है। बुधवार को पदयात्रा देवसर पहुंची। इस पदयात्रा का 20 अगस्त को सीधी जिले में समापन किया जाएगा। एक दशक पूर्व सड़क का टेंडर गैमन इंडिया लिमिटेड को मिला था, जिसने आधा अधूरा काम छोड़ दिया था। कई वर्ष सड़क कार्य नहीं पूरा होने पर सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दोबारा टेंडर कराया गया। तिरुपति कंस्ट्रक्शन कंपनी शहडोल बुढार को यह काम मिला। सांसद रीती पाठक ने देवसर में इस सड़क का दोबारा भूमिपूजन किया था। आज तक इस सड़क का कार्य दोबारा शुरू नहीं हो सका

Share:

Leave a Comment