सतना(ईन्यूज एमपी)- सतना-चित्रकूट सड़क मार्ग पर थाना चित्रकूट अंतर्गत बगदरा घाटी में शनिवार दोपहर बस पलट गई। इस हादसे में लगभग 18 यात्री घायल हो गए हैं, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक एमपी 17 पी 0665 रीवा से चित्रकूट जा रही थी। जैसे ही बस मझगवां के आगे बगदरा घाटी पार कर रही थी तभी बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस घाटी के किनारे जाकर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव व राहत कार्य चलाया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से चित्रकूट के सद्गुरु अस्पताल भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी। जिस जगह हादसा हुआ वह जंगल और घाटी वाला क्षेत्र है। जहां पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। सूचना पाकर पहुंचे चित्रकूट विधायक- चित्रकूट के बगदरा घाटी में हुए बस हादसे की सूचना पाकर मौके पर चित्रकूट एसडीओपी, थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी सहित प्रशासनिक अमला व पुलिस बल पहुंचा। वहीं घायलों की हालत का जायजा लेने चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी भी सद्गुरु अस्पताल पहुंचे और घायलों से चर्चा की।