रीवा(ईन्यूज एमपी)- रीवा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज मे भर्ती कराया गया। दो गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर किया गया है। मऊगंज के चाक मोड़ निवासी छाया केवट, रेशमा केवट व मीरू केवट समेत 4 अन्य बच्चे घर के पास खेलने गए थे। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और भीगने से बचने के लिए सभी बच्चे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली चमकी, जिसकी चपेट में आने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उधर, नरैनी पहाड़ स्थित मतदान केन्द्र के समीप भी बिजली गिरी, जिसमें 2 महिला मतदाता घायल हो गईं। इसके अलावा उमरी माधव, बेलहई समेत आधा दर्जन गांवों में भी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आए लोगों को भी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।