enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले आबकारी विभाग का एक्शन, जप्त हुई 1.72 लाख रुपए की अवैध शराब.....

पंचायत चुनाव से पहले आबकारी विभाग का एक्शन, जप्त हुई 1.72 लाख रुपए की अवैध शराब.....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से पहले रीवा जिले में आबकारी विभाग ने एक्शन शुरू कर दिया है। अपराधियों के विरूद्ध धर पकड़ अभियान चलाते हुए एक लाख 72 हजार 215 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। जिसमे देशी हाथ भट्ठी, विदेशी शराब और 155 लीटर वियर बरामद की गई है। साथ ही 2740 किलो महुआ लाहन नष्ट कराया गया है। ओवरहाल आबकारी एक्ट के 57 प्रकरण न्यायालय में भेजे गए है।

सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश पर जिलेभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पहली दबिश रीवा वृत्त-अ में 45800 रुपए की अवैध मदिरा, 880 किलो लाहन, 18 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। यहां अवैध मदिरा के 12 प्रकरण न्यायालय भेजे गए है। इसी तरह दूसरी कार्रवाई रीवा वृत्त-ब में 13110 रुपए की अवैध मदिरा, 42 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। यहां अवैध मदिरा के 12 प्रकरण न्यायालय भेजे गए है।

ग्रामीण वृत्त में जारी है कार्रवाई
सिरमौर वृत्त में 9225 रुपए की अवैध शराब, 25 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। यहां अवैध शराब के 8 प्रकरण किए गए है। मऊगंज वृत्त में 70145 रुपए की अवैध शराब, 1260 किलो लाहन, 45 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। यहां अवैध शराब के 16 प्रकरण न्यायालय भेजे गए है। चाकघाट वृत्त में 33935 रुपए की अवैध शराब सहित 600 किलो लाहन, 25 लीटर देशी शराब पकड़ी है। यहां से 9 प्रकरण न्यायालय भेजे गए है।

Share:

Leave a Comment