सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना-सेमरिया मार्ग पर रामस्थान के पास डंपर से टकराकर एक बस पलटने से 35 लोग घायल हो गए जबकि चित्रकूट रोड पर हुए एक अन्य हादसे में कार पलट जाने से 4 लोगों को चोटें आई हैं। बस हादसे में घायल 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर-एसपी खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। जानकारी के मुताबिक सतना-सेमरिया मार्ग पर बाबुपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामस्थान के पास बुधवार दोपहर ट्रक से टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 50 लोग सवार थे जिनमें से 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जाती है। गंभीर घायलों में भूपेंद्र सिंह पिता लाल यादव प्रताप सिंह 60 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर सतना, महेश सिंह 49 वर्ष निवासी गढ़वा खुर्द, प्रवेश दुबे 23 वर्ष निवासी मानिकपुर यूपी, सीमा साकेत 33 वर्ष निवासी बरा गेरुआर सेमरिया रीवा, अंकिता पयासी 21 वर्ष निवासी घुंघुचिहाई तथा विमला साकेत 45 वर्ष निवासी बराज सतना शामिल हैं। बताया जाता है कि बस सतना से गढ़वा जा रही थी, तभी रामस्थान मोड के पास सामने से आ रहे डंपर से बस की भिड़ंत हो गई। बस बेकाबू हो कर पलट गई। दुर्घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने भाग कर बस सवार लोगों की मदद की। बाबुपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा व एसपी आशुतोष गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे और वहां घायलों का हाल जानने के साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स से इलाज के बारे में जानकारी ली। बाद में एसडीएम सुरेश गुप्ता तथा तहसीलदार बीके मिश्रा को भी अस्पताल भेजा गया। उधर सिविल लाइन थानांतर्गत चित्रकूट मार्ग पर ग्राम कूची के पास एक कार बेकाबू हो कर पलट गई। इस हादसे में रोशन सीतलानी, मयंक, विनोद पारवानी व सोनम को चोटें आई हैं। वे जैतवारा जा रहे थे। डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की।