enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी अधिकारी को भारी,एआरओ को कलेक्टर ने किया निलंबित.....

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी अधिकारी को भारी,एआरओ को कलेक्टर ने किया निलंबित.....

सतना (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना पर उपायुक्त सहकारी संस्था कार्यालय सतना के वरिष्ठ सहायक निरीक्षक प्रभाकरण प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर ने वरिष्ठ सहायक निरीक्षक की नियुक्ति सोहावल जनपद पंचायत के आरओ क्लस्टर शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी में एआरओ के रुप में की थी। संबंधित कर्मचारी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने एआरओ प्रशिक्षण में 29 मई को अनुपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थिति को कर्तव्य व कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता माना है।

कलेक्टर ने वरिष्ठ सहायक निरीक्षक को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ग व मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियत 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सतना नियत किया है।

Share:

Leave a Comment