रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत बदवार सोलर प्लांट के पास एक अनियंत्रित कार पलट गई। सूत्रों की मानें तो सीधी से चलकर कार रीवा की ओर आ रही थी। जैसे ही बदवार सोलर प्लांट के समीप पहुंची। तभी सामने से अचानक मवेशी आ गया था। मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर हाईवे से उतर गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया है। जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया है। दुर्घटना देख राहगीरों ने डायल 100 और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद डायल 100 की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। एसजीएमएच में चिकित्सकों ने एक युवक को भर्ती कर उपचार दे रहे है। वहीं दूसरे को मलहम पट्टी कर छुट्टी दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर अमर विक्रम सिंह निवासी सीधी कार में सवार होकर अपने एक अन्य साथी के साथ नेशनल हाईवे 39 के रास्ते रीवा आ रहे थे। लेकिन मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराई। हालांकि जिस तरह हादसा हुआ है। उस हिसाब से बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। सिर्फ अमर विक्रम सिंह को गंभीर चोट आई है। जबकि साथी सुरक्षित बच गया है। फिलहाल डायल 100 ने दोनों को एसजीएमएच पहुंचाते हुए उपचार शुरू करा दिया था। इधर गुढ़ थाना पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।