enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ग्राम सभाओं में आज मनाया जाएगा विश्व जल दिवस ; रवींद्र चौधरी

ग्राम सभाओं में आज मनाया जाएगा विश्व जल दिवस ; रवींद्र चौधरी

सीधी (ईन्यूज एमपी) कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी दी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जल दिवस 22 मार्च को जल शक्ति अभियान का शुभारंभ करेंगें। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री म.प्र. शासन संबोधित करेंगें। कलेक्टर चौधरी द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम को विभिन्न संचार माध्यमों से स्थानीय स्तर पर ग्राम सभाओं के सदस्योंध्ग्रामीणों को दिखाया व सुनाया जायें। इसके साथ ही दिनांक 22 मार्च को प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर एजेण्डा अनुसार चर्चा करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी एजेण्डानुसार जल एवं जल सरंक्षण का महत्व, जल संरचनाओं की अतिक्रमण से मुक्ति व उनका जीर्णोद्धार, गाद निकालना (डी-सिल्टिंग), इनलेट/आउटलेट का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण, ऐसे तालाबों आदि की मरम्मत आदि, सामुदायिक सहयोग से छोटी नदियों और नालों का पुनर्जीवन एवं प्रबंधन के प्रयास, जल संभरण क्षेत्र उपचार (वनीकरण आदि), जल संरचनाओं की जी.आई.एस. मेंपिंग और उनकी सूची तैयार करना, जल की उपलब्धता व धरातलध्मिट्टी की प्रकृति के अनुसार जल सरंक्षण की तर्कपूर्ण योजना बनाना, ग्राम पंचायतों के लिए वाटरशेड विकास परियोजना और मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों का लिया जाना और जीआईएस आधारित वाटरशेड विकास की योजना तैयार करना, जहां आवश्यक हो, ग्राम पंचायतों के लिए जल शक्ति अभियान की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु वित्त आयोग के अनुदान की उपयोगिता, जल शक्ति अभियान की गतिविधियों का आजीदी के 75 वर्ष (आजादी का अमृत महोत्सव) के समारोहों से अभिसरण, शासकीय भवनों, विशेषकर पंचायत कार्यालयों, आंगनवाड़ी भवन, शालाभवन व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य लिये जाना आदि पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव के मार्गदर्शी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

Share:

Leave a Comment