पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- जिले के कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी द्वारा आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया । इस मौके पर एस डी ओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ए .के .द्विवेदी, उप यंत्री अनिल कुमार दीपांकर मौजूद रहे । कार्यपालन यंत्री श्री तिवारी कुशमी के ग्राम पंचायत कुन्दौर में चल रहे पुलिया निर्माण कार्य, सुदूर सड़क, ग्राम पंचायत लुरघुटी में गौशाला निर्माण, मेढ़ बंधान, पशु शेड, ग्राम पंचायत कोटा में सुदूर सड़क, पुलिया निर्माण, आदि का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कार्यपालन यंत्री श्री तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत कोटा के झूझी नाला में दो नग स्टाप डैम, एक नग चेक डैम बनाने का आदेश ग्राम पंचायत को दिया गया। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर तकरीबन डेढ़ दर्जन गांवों के आस्था का केन्द्र माना जाने वाला मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर मबई नदी के किनारे देबियन में खुले आसमान के नीचे जमीन में रखी माता कालिका देवी की प्रतिमा विराजमान करने के लिए एक चबूतरा बनाने और आसपास वृक्षारोपण कार्य कर तार की बाड़ी लगाने के लिए ग्राम पंचायत को आदेशित किया गया।