सीधी(ईन्यूज एमपी) कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये हुये 136 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं का आवेदन में अंकित समय-सीमा के अंदर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इस मंगलवार से प्रत्येक खंड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। आज आयोजित जनसुनवाई में खंड स्तर पर 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उपखंड रामपुर नैकिन में 19, मझौली में 5 तथा कुसमी में 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने खंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं जिससे लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण संभव हो सकेगा और उन्हें जिला स्तर तक आने के आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पात्र हितग्राहियों को सहज एवं सुगम रूप से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। गरीब, वंचित एवं असहाय लोगों की आगे आकर मदद करें तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। आज जनसुनवाई में समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत एप के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।