enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार कहा......?

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार कहा......?

सीधी(ईन्यूज एमपी)समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच करें। जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। उन्होने की गयी अनियमितता की वसूली करने के भी निर्देश दिए हैं। अभियान चलाकर शिकायतों का करें निराकरणसीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि 20 मार्च के पूर्व अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करायें। कलेक्टर श्री चौधरी ने समाधान ऑनलाइन में चयनित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाए। हितग्राहियों के भुगतान पेंशन, छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा अगले माह मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक के विषयों की भी समीक्षा की गयी। उन्होने समीक्षा बैठक के एजेण्डा में चयनित विषयों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत करेंकलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि पिछले एक साल में विभाग द्वारा जिले में किए गए विशेष कार्यों, उपलब्धियों और नई योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी आगामी तीन दिवस में जनसंपर्क कार्यालय को प्रस्तुत करें। इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा संबंधित विभागों से राजस्व वसूली में गतिलाने, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, आगामी माह में होने वाली परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टों के शेष बचे अमान्य दावों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment