सीधी(ईन्यूज एमपी) आजादी के कई दशक बीत जाने के वाद सतनरा पवाई में पुलिया निर्माण से अब आसान हुई शिक्षा की डगर-आदिवासी उप योजना के निर्माण कार्यों का मुख्य उद्देश्य दूर दराज बसे अनुसूचित जनजाति परिवारों को विकास योजनाओं का लाभ देना है। सीधी जिले के ग्राम सतनरा पवाई में एक छोटी सी पुलिया के बन जाने से लगभग 100 से अधिक आदिवासी परिवारों का आवागमन सुगम हुआ है। साथ ही बच्चों को हर मौसम में स्कूल तक जाने की सुविधा मिली है। पुलिया निर्माण के संबंध में ग्राम सतनरा पवाई के सरपंच हरिलाल सिंह गोंड़ ने बताया कि पंचायत के सतनरा पवाई गांव में बाबूलाल कोल के घर के पास पुलिया का निर्माण कराया गया है। इसकी कुल लागत पांच लाख रूपये है। पुलिया बन जाने से गांव के बच्चे तथा आदिवासी परिवार सुगमता से सतनरा कोठार की हायर सेकण्डरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जा पा रहे हैं। नाले में पहाड़ी ढलान के कारण हर वर्ष कच्चा मार्ग कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता था। पुलिया बन जाने से पहाड़ का पानी आसानी से नाले में निकल जाता है। सड़क आवागमन के लिये उपलब्ध रहती है। पुलिया बन जाने से बच्चों को स्कूल जाने की सुविधा हो गई है। यह पुलिया सतनरा पवाई तथा जमुनिहा ग्रामों को जोड़ती है, पुलिया के बन जाने से दोनों ग्रामों के बीच की दूरी लगभग 8 किलोमीटर कम हो गई है। इस छोटी सी पुलिया के निर्माण से सैकड़ों परिवारों को लाभ मिला है।