enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जयसिंग नगर में नल जल योजना को गोबिंद सिंह राजपूत ने दी बड़ी सौगात कहा......?

जयसिंग नगर में नल जल योजना को गोबिंद सिंह राजपूत ने दी बड़ी सौगात कहा......?

भोपाल(ईन्यूज एमपी) राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले की जैसीनगर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में करीब एक करोड़ के विकास कार्यों की आधार शिला रखी। ग्राम पंचायत चकेरी व करैया में 75 लाख की नल-जल योजना के भूमिपूजन सहित बरखुआमंहत में लाखों के आगनबाड़ी भवन, सीसी सड़क, बाउंड्रीबाल आदि विकास कार्यों का लोकार्पण किया। करैया में उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर स्कूल भवन की बाउण्ड्रीबाल व बड़ा चबूतरा निर्माण की घोषणा भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि नल-जल योजना में हर घर के दरवाजे पर महिलायें टोंटी से पानी भरेंगी। नल-जल योजना मजबूत और सुंदर होगी, लेकिन यह सभी का कर्तव्य है कि रख-रखाव व देखरेख अच्छी तरह से करते रहें। पाईप लाईन जीवन दायनी जलधारा को हम तक पहुंचायेगी। हम भी इसे सरकारी संपत्ति न समझकर घर की मशीनों जैसा उपयोग करें। एक बार फिर उन्होंने ठेकेदारों को सचेत करते हुए कहा कि घटिया काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार