enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बनांचल क्षेत्र कुसमी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मिली सौगात

बनांचल क्षेत्र कुसमी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मिली सौगात

सीधी(ईन्यूज एमपी)सांसद रीती पाठक तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा 2 करोड़ 40 लाख रुपये लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के नवीन भवन का लोकार्पण शनिवार को किया गया। इससे जिले के दूरस्थ कुसमी अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए सांसद श्रीमती पाठक ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए और विधायक श्री टेकाम ने विधायक विकास निधि से 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सांसद ने कुसमी क्षेत्र को एक एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि विधायक श्री टेकाम की कड़ी मेहनत एवं इच्छाशक्ति से कुसमी क्षेत्र को यह सौगात मिली है। विधायक द्वारा कुसमी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सतत रूप से प्रयास किए जाते रहे हैं और इसका परिणाम आप सभी के सामने है। सांसद ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत बनाई गई है। जिसमें प्रत्येक गरीब परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा है। वह इस योजना का लाभ लेकर सभी शासकीय चिकित्सालयों सहित चिन्हित निजी चिकित्सालयों में भी बिना किसी चिंता के इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सभी पात्र परिवारों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया गया है। इस अभियान का लाभ लें और अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों एवं वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए संबल योजना फिर से प्रारंभ की गई है जिससे गरीबों के परिवारों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।कोरोना से बचने टीकाकरण जरूरीसांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। देश के कई भागों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अभी तक कोरोना के संकट से लड़ने में कामयाब रहा है, लेकिन अभी भी सावधानी आवश्यक है। देश में अभियान चलाकर क्रमबद्ध तरीके से सभी का टीकाकरण किया जा रहा है, अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से बचाव में सबसे कारगर है। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से टीकाकरण करवाने की अपील की है।

विधायक श्री टेकाम ने कहा कि कुसमी जिले का दूरस्थ अंचल है, इस क्षेत्र में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह हम सभी की जिम्मेदारी है। विधायक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वसुविधा युक्त बनाया जाएगा, जिससे लोगों को अपने उपचार के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े। उन्होंने इस अभियान में समाजसेवियों से भी सहभागिता की अपील की है। विधायक ने कहा कि सरकार गरीब एवं वंचित वर्गों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। लोगों को इसका लाभ सहज ढंग से मिलना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कुसमी क्षेत्र में कार्य करते समय संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि सीधी जिले में मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर एक चिंता का विषय है। इसके सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गत कुछ माह से गर्भवती महिलाओं को अभियान चलाकर आयरन सुक्रोज चढ़ाया जा रहा है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं। गत 2 माह से प्रसव के दौरान एक भी महिला की मृत्यु नहीं होना एक अच्छी खबर है। हमें इस प्रयास को जारी रखना है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि योजनाओं का क्रियान्वयन करते समय कुसमी क्षेत्र में विशेष ध्यान रखा जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मिश्रा द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री चौधरी के मार्गदर्शन में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कर करने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला तत्पर होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार, शुक्रवार, रविवार तथा अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रत्येक दिन निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करायें। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कुसमी आर के सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एस एन द्विवेदी, बी एम ओ डॉ. ऋषभ गुप्ता, कार्यपालन यंत्री एम एस खरे, गणमान्य नागरिक रामानुज पनाड़ीया, अनीता सिंह, जमुनी देवी, सुग्रीव सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment