सीधी ( ईन्यूज एमपी) क्या अगड़ा क्या पिछड़ा , सबका साथ सबका विकास यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तर्ज पर कटिवद्ध सीधी विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ल ने आज अपने निज निवास पर एक छोटे से कार्यकर्ता का जन्मदिन तामझाम के साथ मनाया और समाज को वरावरी एकरुपता लाये जाने का संदेश भी दिया । जी ..हां ... हम आज बात कर रहे हैं भाजपा मीडिया प्रभारी युवा उत्साही बालेन्द्र कुशवाहा की जिनका आज जन्म दिन था , जिन्हे विधायक श्री शुक्ल ने अपने निज निवास पर आमंत्रित कर फूल मालों के साथ स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी । *रेगिस्तान भी हरे* *हो जाते हैं* । *जब अपनो के साथ* *अपने खडे हो जाते हैं।* जी हाँ आज कुछ ऐसा ही दिशा बोध कराया सीधी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *पंडित केदार नाथ शुक्ल* ने। आज अपने निज निवास पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे युवा समाजसेवी भाजपा मीडिया प्रभारी बालेन्द्र कुशवाहा का जन्म दिन मनाया । *सबका साथ* *सबका विकास* *सबका विश्वास* के मूलमंत्र पर एक अभिनव प्रयोग करके यह दिशा बोध कराया है कि मेरी दृष्टि मे केवल सोहरत हासिल करने वाले लोगों का ही नहीं वल्कि एक छोटे से कार्यकर्ता का भी समाज मे उतना ही महत्व एवं सम्मान है ।वास्तव मे एक जन प्रतिनिधि के लिये सभी को समाज मे समान महत्व देना , उसका आदर्श है । कार्यकर्ता चाहे छोटा हो या बडा यदि उसे पार्टी मे यथोचित स्थान दिया जाता है तो कार्यकर्ता अपने नेता को सदैव याद करता है । पंडित केदार नाथ शुक्ल ने बालेन्द्र सिंह कुशवाहा का जन्म दिन केक काटकर मनाया तथा जन्म दिन की अमित अशेष शुभकामनायें दी । जन्म दिन के पुनीत अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी बालेन्द्र कुशवाहा को जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की । राष्ट्र कवि दिनकर ने लिखा है- नरता का आदर्श तपस्या के भीतर पलता है देता वही प्रकाश आग मे जो अभीत जलता है। वास्तव मे आपका यह आदर्श एक - एक कार्यकर्ता को आपस मे जोडे रखता है।विधायक जी ने बालेन्द्रसिंह कुशवाहा का जन्म दिन अपने निज निवास मे मनाकर एक संदेश यह भी दिया है कि मेरी दृष्टि से कोई बडा और कोई छोटा नहीं है। सब बराबर हैं। यही आदर्श एक नेता को न केवल मंजिल तक पहुंचाता है वल्कि मंजिल पर ठहराता भी है ।