enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर उड़ाई सरकार की नींद....

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर उड़ाई सरकार की नींद....

भोपाल (ईन्यूज एमपी) कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश के दस से अधिक बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल में स्थिति चिंताजनक है। हम लोगों से मास्क पहनने को लेकर आग्रह बढ़ाएंगे। इस दिशा में कड़े कदम भी उठाए जाएंगे। जिला आपदा प्रबंधन समितियां स्थिति पर नजर रख रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर इंदौर और भोपाल में रात में दुकानें खुलने के समय को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। सोमवार को समीक्षा के बाद इस पर फैसला होगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल में चल रहे हुनर हाट में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ उपाय किए हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपलब्ध स्थान से आधी संख्या में ही लोग शामिल होंगे। यानी 200 लोगों के हाल में 100 लोगों को ही आने की अनुमति दी जाएगी। टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और इसे समयसीमा में पूरा करेंगे।

Share:

Leave a Comment