भुईमाड(ईन्यूज एमपी) शुक्रवार को जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के गैवटा पंचायत के पास बाबा महाराज देवरी मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया! जिसमें बिंध्य के प्रमुख बघेली और हिन्दी गीत ग़ज़लों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से कवियों ने समां बांध दिया कवि सम्मेलन का आगाज सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ! माँ वाणी की वंदना रागिनी सिंह परिहार ने किया! भटिगवां से पहुँचे हास्य कवि मनसुख पांडे ने बघेली कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी लोगों को खूब हंसाया! तत्पश्चात सीधी के ओजकवि अरुणेन्द्र सिंह ने अपनी कविता प्रस्तुत की जो भारत मां की जय ना बोले उसके सीने मे गोली हो। कवयित्री रागिनी सिंह परिहार ने श्रृंगार की रचना पढ़ी- बहुत कोशिस किया कि तुमको भूल जाऊं मै मगर तेरी तस्वीर मेरी आखों मे रहती है।रागिनी ने विसंगतियों पर बेबाकी से काव्यपाठ किया !कवि आशीष तिवारी निर्मल के हास्य से भरपूर संचालन ने श्रोताओं को लोटपोट कर रखा था! आशीष निर्मल की पंक्तियों ने लोगों को खूब ठहाके लगवाये जबै सुनिन ईया आसाराम के रामरहीम अईहैं जेल म बापू बोले मजा अई अब दहिला पकड़ के खेल म जिस पर लोगों ने ठहाके लगाये! बघेली के वरिष्ठ हास्य कवि रामलखन सिंह महगना ने बघेली कविताओं की प्रस्तुति से समां बाँध दिया! कवि रामलखन सिंह महगना ने उपस्थित श्रोताओं को देर तक ठहाके लगवाये और कविता पढ़ी बचपन से दारू पियत हां जे खासा उनका बुढ़ापा कबौ नही आबै जवानिन से पहिले जब ऊपर चलेगें बुढ़ापा के झंझट न उनका सताबै। कवि सम्मेलन मंच की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी जी ने किया, विशिष्ट अतिथी एसडीओ भालकर एवं थाना प्रभारी संतोष चौरसिया, ब्लाक काग्रेंस कमेटी कुशमी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव, काग्रेंस नेता उदित नरायन साहू,राकेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे !आयोजन समिति की ओर से जल उपभोक्ता संस्था कोठर के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र तिवारी ने सभी कवियों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं आभार प्रदर्शन किया इस दौरान राजेन्द्र तिवारी रुक्मणी पंडित जी सहित हजारों हजार की संख्या मे श्रोता मौजूद रहे,