पथरौला/सीधी (अभिलाष तिवारी) आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुआरी में कुछ सरहंग व्यक्तियों के द्वारा मेढ बंधान करवा कर आम रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया था। जिसकी शिकायत सामूहिक तौर पर खण्ड प्रशासन कुशमी के पास की गई थी। ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुशमी आर के सिन्हा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी एस यन दुबे, हल्का पटवारी दुआरी, सहित सरपंच, सचिव गत दिवस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए मेढ़ बंधान करवा कर आम रास्ता अवरुद्ध करने वाले कृष्ण कुमार सिंह पिता मनराज सिंह गोंड वगैरह को मौके पर बुलाया गया और आम रास्ता अवरूद्ध ना करने की समझाइश दी गई। तत्पश्चात पंचनामा तैयार कर उपस्थित ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाते हुए तत्काल जेसीबी मशीन मंगवा कर रास्ता में किए गए मेढ़ बंधान की मिट्टी हटवाने हेतु सरपंच, सचिव दुआरी को आदेशित गया।