enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुशमी सभागर में संपन्न हुआ विशेष सत्र का आयोजन

कुशमी सभागर में संपन्न हुआ विशेष सत्र का आयोजन

कुशमी (अभिलाष तिवारी) मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल का पत्र क्रमांक/प्र.स./म.बा .वि./2012/635/50-2 भोपाल 24 फरवरी 2012 एवं कार्यालय, कलेक्टर ( महिला एवं बाल विकास) जिला सीधी के पत्र क्रमांक/3725/म.बा.वि./ बी.बी.बी.पी/2021 दिनांक 3 मार्च 2021 के संदर्भित पत्रों के द्वारा दिनांक 10 मार्च 2012 को जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों में विशेष सत्रों के आयोजन तथा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में गत बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी के सभागार में दोपहर 1 बजे से विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कुपोषण सुरक्षित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में प्रबंधन, किशोरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, लाडली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन एवं आकलन, शिशु लिंगानुपात एवं पी सी सी यन डी टी एक्ट का क्रियान्वयन, बाल विवाह रोकथाम एवं बाल संरक्षण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं का प्रर्दशन, गांव की बेटियों का सम्मान, विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का चयन कर सम्मान, शौर्यदल, महिला हेल्पलाइन एवं वन स्टाप सेंटर की रुपरेखा एवं उद्देश्य, दहेज प्रथा एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रचार-प्रसार करना आदि के संबंध विस्तार से समझाते हुए उक्त सभी योजनाओं में उत्कृष्ट विद्यालय सराहनीय कार्य करने वाली चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सहित स्व सहायता समूह आदि की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृती चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एस एन दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी, हीरा बाई सिंह जनपद अध्यक्ष, राजेश सिंह उपाध्याय, जनपद सदस्य इद्रवती सिंह, साबित्री पनाडिया, रामवती बैगा, बुटाइली देबी, जमुनी देसी, अनुसुइया बाजपेयी परियोजना अधिकारी, बी एम ओ कुशमी, सहित सभी सेक्टर सुपर वाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एवं अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment