enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोतवाली पुलिस ने नशीली सिरप की खेप के साथ आरोपी को 220 शीशी के साथ धर दबोचा.....

कोतवाली पुलिस ने नशीली सिरप की खेप के साथ आरोपी को 220 शीशी के साथ धर दबोचा.....

सीधी (ईन्यूज एमपी) पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप विक्रेता आरोपी प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ छोटू पिता भाई लाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी कुचवाही थाना कोतवाली सीधी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आदेश प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है ।


थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा को मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति बोरी में नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री हेतु बैठा हुआ है सूचना प्राप्त होते हैं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उप निरीक्षक राकेश राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की तरफ रवाना की गई। कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए सैरपुर मोड़ के पास से आरोपी प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ छोटू पिता भाई लाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी कुचवाही को गिरफ्तार कर उसके पास से ऑनरेक्स कंपनी की 100ml की 220 शीशी नशीली सिर्फ को जप्त करते हुए आरोपी को थाना लाई एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक राकेश राजपूत , प्रधान आरक्षक तिलक राज सेंगर , आरक्षक आजाद खान , सुनील बागरी , लाल सिंह, धीरज द्विवेदी , शिवेंद्र मिश्रा तथा महिला आरक्षक प्रियंका सिंह बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment