सीधी(ईन्यूज एमपी)जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा पे चर्चा का आयोजन मार्च माह में सम्भावित है। कोविड संक्रमण की दृष्टिगत इस वर्ष वर्चुअल रूप से परीक्षा में चर्चा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राये, शिक्षक एवं माता-पिता भी भाग ले सकते है विस्तृत जानकारी वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्पददवअंजमपदकपंण्उलहवअण्पदध्चचब.2021ध् पर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1500 छात्र, 250 माता-पिता एवं 250 शिक्षक को वर्चुअल कार्यक्रम में सीधे शामिल होने का अवसर मिलेगा। उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं परीक्षा पे चर्चा किट भी मिलेगी। 14 मार्च 2021 सम्मिलित होने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षा पे चर्चा 2021 में चुने गये छात्र, माता-पिता और शिक्षक को पुरस्कार प्राप्त होंगे तथा प्रधानमंत्री के साथ संवाद और उनसे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। विशेष विजेताओं में से प्रत्येक को प्रधानमंत्री के साथ उनकी आटोग्राफ वाली तस्वीर की डिजिटल स्मारिका भी मिलेगी। इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा का विषय छात्रों के लिये- परीक्षाये त्योहारों की तरह है उनका उत्सव मनाये, एक यात्रा के खत्म होते ही दूसरे की शुरूआत करे, आभार प्रगट करें तथा प्रधानमंत्री से सवाल, माता-पिता के लिये - आपकी सराहना से आपके बच्चे का जीवन सवरता है हमेशा की तरह उन्हे प्रोत्साहित करें तथा अपने बच्चे के दोस्त बने अवसाद व चिन्ता से दूर रखे एवं शिक्षकों के लिये- आनलाईन शिक्षा प्रणाली इसके लाभ एवं इसे कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने हेतु प्रेरित करें।