सीधी(ईन्यूज एमपी)जिले में 60 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। जनपद सीधी की बैठक कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सिहावल तथा रामपुर नैकिन में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा मझौली एवं कुसमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला के द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण ही कारगर उपाय है। शासन द्वारा प्राथमिकता तय कर टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों सहित फ्रंट लाइन वर्कस का टीकाकरण किया गया तथा द्वितीय चरण में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अबतक 9 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई या तकलीफ नहीं हुयी है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं कारगर है। इसके विषय में लोगों को जागरूक कर सभी का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि 13 मार्च तक जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्साल में टीकाकरण किया जा रहा है। 14 मार्च से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा 24 मार्च से सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिए निर्वाचन मतदान केन्द्रवार तिथि निर्धारित की गयी है। कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त के विषय में लोगों को जागरूक करने तथा निर्धारित तिथि को सभी चिन्हित व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड टीकाकरण का कार्य सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को निर्धारित केन्द्रों पर किया जा रहा हैं। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड एवं एक अन्य पहचान दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है।