enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने रवी उपार्जन मूल्यों के लिए बनाई नई रणनीति.....

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने रवी उपार्जन मूल्यों के लिए बनाई नई रणनीति.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिला उपार्जन समिति की बैठक में रबी उपार्जन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि पंजीयन के सत्यापन की कार्यवाही पूरी गंभीरता से की जाए। किसानों द्वारा बोई गई फसल के रकबे के आधार पर ही सत्यापन किया जाए। उन्होने स्पष्ट किया है कि उक्त कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि उपार्जन नीति के अनुसार जिले की चार खरीदी केन्द्रों का संचालन स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाना है। उन्होने गत वर्षों में की गयी अनियमितता एवं शिकायतों के आधार पर उपार्जन केन्द्रों का संचालन महिला स्वसहायता समूहों को देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एक उपार्जन केन्द्र का संचालन एफपीओ के माध्यम से किया जना है। कलेक्टर श्री चौधरी ने नियमानुसार पात्र स्वसहायता समूहों के चयन तथा उनको आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने ठोंगा में प्रस्तावित भण्डारण कैंप के निर्माण में समय-सीमा तथा गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। जिले में डढि़या में 10 हजार एमटी के भण्डारण हेतु पक्के कैप का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा ठोंगा में 15 हजार एमटी के भण्डारण हेतु पक्के कैंप का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि 04 मार्च 2021 की स्थिति में 18 हजार 842 कृषकों द्वारा रबी उपार्जन हेतु पंजीयन कराया गया है। गेंहूॅ उपार्जन के लिए 18 हजार 694, चना के लिए 3 हजार 496, मसूर के लिए एक हजार 72 तथा सरसों के लिए 3 हजार 495 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया हैं। गेहूॅ उपार्जन के लिए जिले में 42 केन्द्र बनाए गए हैं। चना, मसूर तथा सरसों का उपार्जन कृषि उपज मण्डी सीधी तथा उपमण्डियों रामपुर नैकिन, मझौली और हिनौती में किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment