enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निजी स्कूलों की फीस के सम्बंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश.....

निजी स्कूलों की फीस के सम्बंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. भोपाल द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाली वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में निर्देश दिए गए हैं कि आईएफएमआईएस परियोजनान्तर्गत संचालित विभिन्न माड्यूल का संचालन अधीनस्थ डी.डी.ओ. द्वारा सुचारू रूप से संपादित किया जा रहा है। किन्तु फिर भी विभिन्न माड्यूल में अभी भी व्यापक विसंगतियां परिलक्षित हो रही है जिनका समयावधि में निराकरण किया जाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि परिलक्षित हो रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 09.03.2021 को 03 बजे से सायं 05 बजे तक जिला पंचायत सभागार में ईएसएस प्रोफाइल का अपडेशन, पेंशन प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निराकरण की प्रक्रिया, डीडीओ द्वारा आर एण्ड डी माड्यूल में की जाने वाल त्रुटियां, ई-पेमेंट में लापरवाही तथा पासवर्ड शेयरिंग, लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों की समीक्षा, लंबित वेतन एरियर्स की समीक्षा, एनपीएस क अधिकारी एवं कर्मचारियों का पेन/आधार एवं फटका फार्म अपडेट करनें के संबंध में एवं एसडी टिकिट लॉग करने एवं निराकरण करने के संबंधी में समीक्षा पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सीधी एवं अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा आवश्यक चर्चा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि को प्रशिक्षण में अधीनस्थ समस्त डीडीओ एवं उनके अधीनस्थ लेखापाल जो आईएफएमआईएस से संबंधित कार्य संपादित करते हो उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment