enewsmp.com
Home सीधी दर्पण महिला एवम बाल विकास सीधी द्वारा चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान.....

महिला एवम बाल विकास सीधी द्वारा चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले के समस्त परियोजनाओं में पाक्सो एक्ट पर परियोजना स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया जाना है निर्देश के पालन में बाल विकास परियोजना कुसमी के सभा कक्ष में समेकित बाल संरक्षण योजना, किशोर न्याय अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट की कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में परिवीक्षा अधिकारी अनुराग पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के संरक्षण, सुरक्षा के लिये विभिन्न कानून प्रचलित हैं किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत विधि प्रतिकूल बालकों एवं देख-रेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पुनरवास के प्रावधान किये गये हैं अधिनियम के अन्तर्गत जिन बच्चों के माता पिता नहीं हैं उनके लिये संस्थागत पुनरवास के लिये बाल गृह शिशु गृह आदि की व्यवस्था है एवं पारिवारिक पुनरवास के लिये फास्टर केयर स्पांॅशरशिप दत्तक ग्रहण आदि के प्रावधान किये गये हैं। श्री पाण्डेय द्वारा पाक्सो एक्ट के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुये बताया गया कि यह किसी व्यक्ति को किसी बालक का लैंगिक उत्पीडन होने अथवा होने की संभावना की जानकारी प्राप्त हो तो तुरंत विशेष किशोर पुलिस इकाई अथवा स्थानीय पुलिस को प्रदान करें उक्त जानकारी पुलिस को न दिये जाने की स्थिति में अधिनियम दण्डनीय प्रावधान रखा गया है। परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेयी द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों को महिला बाल विकास द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिंह द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों से कहा गया कि बच्चों के हित में संवेदनशीलता से कार्य करें तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें व अधिनियम के प्रावधानों से विद्यालय जाने वाले व शाला त्यागी दोनों प्रकार के बच्चों को अवगत कराकर जागरूक करें। जिला पंचायत सदस्य शेषमणि टांडिया द्वारा कहा गया कि शासन की योजनाओं को लागू करने में जहां कठिनाई हो वहां पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग जरूर प्राप्त करें। जिला समन्वयक चाइल्डलाइन अब्दुल कादिर खांन द्वारा चाल्डलाइन सेवा 1098 की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सरपंच भगवार अजय प्रताप मौर्य, मीडिया कर्मी, एस.डी.ओ. आर.बी. नागर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.पी. सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक सिंह ,बी.पी.एम. अरविन्द द्विवेदी, थाना प्रभारी एम.एल. रावत, पर्यवेक्षक मानकुमारी पनाडिया, मायागिरि गोस्वामी, गिरजा चढार, भारती चौधरी, सपना दाहिया एवं महिला बाल विकास की आंगवाड़ी कार्यकर्ता व कर्मचारी, शौर्यादल, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment