सीधी (ईन्यूज एमपी) बीते दिनों आडिटोरियम हाल में सम्पन्न मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसान सम्मान निधि वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें एक दर्जन से अधिक पटवारी अपने दायित्वों से नदारत रहे हैं , कारणवश तहसीलदार गोपदवनास लक्ष्मीकांत मिश्र ने इन्हे " नोवर्क नोपे " का सोकाज नोटिस जारी किया है । बतादें कि कार्यक्रम में सभा से संम्बन्धित तहसील गोपद बनास के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी हल्का पटवारियों को आडिटोरियम हाल में मुख्य मंत्री किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम मे हल्का पटवारियों को 20,20, किसानों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश तहसीलदार द्वारा दिये गये थे । लेकिन तेरह पटवारियों ने इस निर्देश की अनदेखी की थी , निर्देश का पालन नही करने पर मध्य प्रदेश सिबिल सेवा आचरण नियम 1965के विरुद्ध मानते हुये तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्र ने "नो वर्क नो पे " की हिदायत दी है । देखना होगा कि तेरह हल्का पटवारियों को सोकाज नोटिस तो थमा दी गई है लेकिन क्या वह वाकई नो वर्क नो पे उस दिन घोंषित होंगें ...? मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कार्यकम में अनदेखी करने वाले तेरह पटवारियों से तहसीलदार लक्ष्मीकान्त मिश्र ने तीन दिवस के अंदर जवाब तलब किया हैं। कार्यक्रम के आज तीसरे दिन पटवारी साहवानों द्वारा क्या दलील पेश की जाती है ...इंतजार करना होगा ।