enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में अघोंषित छुही खदान धंसने से एक की मौत एक घायल ...

सीधी में अघोंषित छुही खदान धंसने से एक की मौत एक घायल ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) आज शुबह एक अघोंषित छुही खदान धंसने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है , ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजवाया गया है ।

सूत्रों द्वारा दूरभाष पर दी गई जानकारी के अनुसार कोल्हुआ गांव से दो महिलायें कोचिटा गांव की अघोंषित छुही खदान में घरों की पुताई के लिये छुही खोदने गई थी । कि अचानक भरभराकर खदान धंसने से दोनों महिलाएं मिट्टी की चपेट में आ गई जंहा एक ने दम तोड़ दिया तो वंही दूसरी महिला को ग्रामीणों की मदद से बंचा लिया गय है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है ।

बतादें कि होली के पहले घरों की साफसफाई ग्रामीणों में परम्परा रही है छुही से घरों को उजाला किया जाता है । यहीकारण है कि महिलाएं छुही खोदने आज जंगल पहुंची थी ।

घर पोताई के लिए छुही लेने गई दो ग्रामीण महिलाओं ने छुही खदान में बनी सुरंग में दोनों महिलाएं छुही खोदने के लिए सुरंग के अंदर प्रवेश कर छुही खोद रही थी ग्रामीण महिलाएंअक्सर छुई खदान में जमीन के अंदर सुरंग बनाकर छुई या सफेद मिट्टी को खोदने की लिए दूर दूर तक सुरंग बना कर छुही खोदने का काम करती हैं आज कोचिटा ग्राम की दो महिलाएं छुही खदान में छुही खोदते वक्त अचानक छुही खदान धसी एक एक महिला की मौत हो गई तथा एक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया

बता दे सीधी जिले में कई ऐसी अघोषित खदाने है जहा हमेशा इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है लेकिन प्रशासन की निगाहे वहा पड़ती तो किसी की जान जाए उन खदानों में प्रशासन रोक लगाने में नाकाम दिखाई देता है इस वजह से हर वर्ष सीधी जिले में इस तरह की घटनाएं होती रहती है।

Share:

Leave a Comment