enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में विधायक सीधी के तेवर तेज रहे

स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में विधायक सीधी के तेवर तेज रहे

सीधी( ईन्यूज एमपी) शहर में चल रहे कार्य समय सीमा पर और गुणवत्ता युक्त होने की हिदायत दी गई। उन्होंने दो टूक में अधिकारियों को कहा है कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें शहर के सभी लोगों को लंबे समय से इंतजार रहा है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में पेवर ब्लॉक और पुलिया निर्माण कर देने से शहर सुसज्जित नहीं होगा। इसके लिए हमें लोगों की जरूरतों के हिसाब से कार्य करने होंगे।
बैठक में रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर, अंजूलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नीलांबर मिश्रा एसडीएम गोपद बनास, लक्ष्मीकांत मिश्रा गोपद बनास, डीके सिंह कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, रमाकांत मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यडी, कमला कोल सीएमओ नगरपालिका, राकेश सिंह नगर पालिका और स्मार्ट सिटी के ठेकेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हाजिर हो पीडब्ल्यूडी ई
बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक करीब 5 बजे शाम से शुरू हुई। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी पहले से ही मौजूद रहे। बैठक में नदारद रहे डीके सिंह पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री को तत्काल बैठक हाल में बुलाया गया। ऐसे में कार्यपालन यंत्री करीब 15 मिनट के भीतर बैठक हाल पहुंच गए। हालांकि बताया गया है कि संभागीय मुख्यालय से किसी अधिकारी के आ जाने के कारण कार्यालय कार्यपालन यंत्री समय पर उपस्थित नहीं हो सके।

Share:

Leave a Comment