enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टोल प्लाजा सोनवर्षा और खड्डा में लुट रहे वाहन मालिक , किराये के गुण्डा कर रहे गुण्डागर्दी : विजय

टोल प्लाजा सोनवर्षा और खड्डा में लुट रहे वाहन मालिक , किराये के गुण्डा कर रहे गुण्डागर्दी : विजय

सीधी ( ईन्यूज एमपी)केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सभी वाहनों पर फास्ट टैग की अनिवार्यता संबंधी आदेश का पालन करने वाले वाहन मालिक टोल प्लाजा प्रबंधन के लूट का शिकार हो रहे हैं यह आरोप आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने लगाते हुये कहा है कि रीवा सीधी सहित हर स्थानों के टोलप्लाजा में लगे किराये के दलालों द्वारा खुलेआम लूटा जा रहा है , नियम कायदों को दरकिनार कर की जा रही गुण्डा टैक्स की वसूली पर श्री तिवारी ने इतराज जताया है ।

विजय तिवारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीधी जिले के NHI 39 सोनवर्षा व रीवा सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा खड्डा के प्रबंधन के संह पर किराये के गुणों द्वारा वाहन स्वामी लुट रहे हैं ।उन्होंने प्रवंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2021 को अपरान्ह 2:02: 58 बजे अपनी कार एमपी 53 सीए 4435 से खड्डा टोल प्लाजा में फास्टैग ना होने की वजह से ₹50 का भुगतान कर रीवा गए किंतु टोल प्लाजा निकलते ही आईसीआईसीआई का फास्टैग एक्टिवेट कराया गया एवं रीवा से वापसी में रात्रि 22:37: 01बजे फास्टैग से ही भुगतान के जरिए खड्डा टोल प्लाजा से निकला किंतु आश्चर्य की बात है कि 26 फरवरी 2021 को टोल प्लाजा खड्डा से मेरी कार एमपी 53 सीए 4435 निकली ही नहीं उक्त टोल प्लाजा से कार निकले बिना ही 15:09: 33 बजे ₹25 मेरे फास्टैग खाता से काट लिए गए जिसका मैसेज मेरे मोबाइल नंबर 9993628869 पर उपलब्ध है, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने यह भी कहा कि खड्डा टोल प्लाजा का यह कृत्य एनएचआईडीसीएल की मंशा के विपरीत है साथ ही मुझ उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है इस घटना की जानकारी एनएचआई के सुमेश वंशज को मोबाइल नंबर 9425163700 पर फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई जिसमें उनके द्वारा प्रथमतया अनाधिकृत रूप से कटौती राशि का मैसेज व्हाट्सएप से भेजने एवं कार्यवाही करने की बात कही गई किंतु अगले ही पल गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया कि फास्टैग में लो- बैलेंस होने की वजह से बैंक ने रकम काटी है, पुनः संपर्क करने पर संतुष्टि कारक प्रत्युत्तर न देते हुए अपने अन्य किसी मातहत से मोबाइल नंबर 9893139421 से मुझे मोबाइल नंबर 9993628869 पर सूचित कराया गया कि 1030 पर मैसेज कर दें जिससे आपकी रकम वापस करने की प्रक्रिया की जा सके। टोल प्लाजा खड्डा के धोखाधड़ी पूर्ण कार्यवाही से सशंकित होकर मेरे द्वारा राशि वापसी के संबंध में कोई मैसेज नहीं किया गया। श्री तिवारी द्वारा एनएचआईडीसीएल मैनेजिंग डायरेक्टर ,कमिश्नर रीवा ,कलेक्टर रीवा के साथ ही पुलिस अधीक्षक सीधी एवं रीवा को पत्र लिखकर उक्त कृत्य की जांच की जाकर टोल प्लाजा खड्डा के प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।

Share:

Leave a Comment