enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शराबबंदी के लिए सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर .....

शराबबंदी के लिए सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर .....

मुरैना(ईन्यूज एमपी) शराबबंदी अभियान के समर्थन में मुरैना, ग्वालियर व भिंड जिले के सैकड़ों युवा सड़कों पर नजर आए। गुरुवार को मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी महायज्ञ पदयात्रा जब करहधाम से चलकर मुरैना बैरियर चौराहे पर पहुंची तो शहर के लोगों ने संत हरिगिरी के शिष्यों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान ब्राह्मण, क्षत्रिय और मुस्लिम समाज ने संतों का स्वागत कर पूर्ण शराबबंदी का खुला समर्थन किया। रोटरी व लॉयंस क्लब भी शराबबंदी को समर्थन किया। इस व्यापक समर्थन के इतर एक सच्चाई यह भी है कि जिले में मुरैना जिले में हर साल 159 करोड़ रुपए की शराब सरकारी ठेकों से ही बिक जाती है। इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री भी जोड़ लें तो यह आंकड़ाकरीब 300 करोड़ पर पहुंच जाएगा।

बता दें कि पदयात्रा में शामिल 100 गांव के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग, संताें के साथ-साथ पैदल चल रहे हैं। शहर में 6 किमी लंबाई की पदयात्रा का 80 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया। एमएस रोड पर पूर्व विधायक रघुराज कंसाना समेत पूर्व विधायक परशुराम मुदगल के निवास पर लोगों ने संतों को पुष्पाहार पहनाकर शराबबंदी को समर्थन दिया। सूबात रोड, सदर बाजार, स्टेशन रोड, हनुमान चौराहा व झंडा चौक के व्यापारियों ने भी पदयात्रा का जगह-जगह अभिनंदन कर अन्य जिलों से आए लोगों का हौसला बढ़ाया।

मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी महायज्ञ को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से चंबल के विंडवा घाट पर सर्व समाज की महापंचायत होगी। गंगापुर हनुमान मंदिर पर रुकी पदयात्रा शुक्रवार की सुबह 9 बजे मंदिर से रवाना होकर महापंचायत में तबदील होगी। महापंचायत में एमपी, यूपी व राजस्थान के लोग संत हरिगिरी के सानिध्य में दारू बंद कराने के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे।

Share:

Leave a Comment