सीधी ( ईन्यूज एमपी) लंबे अरसे से खराब पड़ी हवाई पट्टी पनवार का कायाकल्प अब जल्द ही शुरू होगा। हवाई पट्टी के मरम्मत के लिए सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पिछले तीन वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाते रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ इक्कसी लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। अब जल्द ही मरम्मत का कार्य एवं अन्य कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कि सीधी पनवार हवाई पट्टी पिछले 5 वर्षों से खराब है। ऐसे में भोपाल एवं दिल्ली से आने वाले नेताओं को पहले रीवा हवाई पट्टी में लैंड करना पड़ता था इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए सीधी एवं सिंगरौली जिले के दौरे में पहुंचते रहे हैं। हवाई पट्टी मरम्मत कार्य के बाद सीधी तक हवाई जहाज पहुंच सकेगी। इतना ही नहीं यहां से सिंगरौली जाना भी आसान होगा। खास बात तो यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों सीधी दौरे पर आए हुए थे जहां उनका हेलीकॉप्टर पनवार हवाई पट्टी में ही लैंड किया था। सीधी से भोपाल रवाना होने के दौरान विधायक केदारनाथ शुक्ला ने एक बार फिर पनवार हवाई पट्टी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिसका नतीजा यह रहा कि मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचते ही हवाई पट्टी की मरम्मत कार्य एवं अन्य कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही कार्य शुरू होगा जिससे हवाई जहाज का एक बार फिर सीधी लैंड करना संभव हो सकेगा।