सीधी(ईन्यूज एमपी)बस हादसा के बाद पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया है। किसी तरह की लापरवाही नहीं हो इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह ने मानवता की मिसाल पेश किया है। जिससे करीब 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो सके हैं तो वही करीब 40 छात्र छात्राओं को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि परीक्षा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है कई परीक्षाओं में मुझे भी इस प्रकार की दिक्कतें सामने आई थी, जिसे मैंने याद कर तत्काल यह निर्णय लिया। बता दें कि बस हादसे के बाद लगातार जिले भर में अभियान चलाकर बस एवं भारी वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं देखने को मिले। थाना प्रभारी पवन सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे। ऐसे में ओवरलोड बस चालक बस में सवार छात्र छात्राओं को बस से उतार दिया और कहा कि अब हम नहीं ले जा सकते हैं। ऐसे में सभी छात्र थाना प्रभारी के पास पहुंचे और अपनी समस्याओं को बनाया। छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित नहीं हो सबसे पहले उन्होंने सभी कालेज के प्राचार्य से व्यक्तिगत रूप से बात की इतना ही नहीं एक स्पेशल बस करके अपने किराए से लोगों को कालेज तक पहुंचाने की व्यवस्था की। जिससे सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो सके।खास बात तो यह भी है कि शाम को भी जब छात्र लौट रहे थे, कमर्जी में उनके साथ फिर इसी तरह की समस्या देखने को मिली। सभी ने थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से बात किया ऐसे में उन्होंने ऑटो की व्यवस्था कर सभी को घर तक पहुंचाने का काम किया।थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र छात्राओं को जाने-आने में कोई समस्या नहीं हो जिसके लिए अलग से पुलिस बल भेजा गया। जब सभी छात्र छात्राएं कालेज तक पहुंच गए तब पुलिस वापस थाने को गई। बता दें कि सभी को कॉलेज तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा देने का ले जा रहे छात्र छात्राओं को चेकिंग के दौरान परेशानी हुई। इस पर तत्काल उन्हें प्राइवेट वाहन से कॉलज तक पहुंचाया गया।इतना ही नहीं वापस में उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। हमने अपनी ड्यूटी के साथ अपने कर्तव्य को भी निभाया है।