enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में हांथियों का ताण्डव तीन की मौत , ग्रामीणों में छाया आक्रोश ....

सीधी जिले में हांथियों का ताण्डव तीन की मौत , ग्रामीणों में छाया आक्रोश ....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के संजय टाईगर रिजर्व एरिया अन्तर्गत तकरीबन चार माह से अधिक समय से विचरण कर रहे हाथियों के झुंड ने आखिरकार बीते सोमवार की मध्यरात्रि हैकी में गोरेलाल पिता सिया शरण सहित दो मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात हाथियों का झुंड कोटा गांव में पहुंच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना उपरांत हाथी ट्रेकिंग दल कोटा पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को कोटा गांव से खदेड़ दिया। कोटा गांव से खदेड़े जाने के कारण गुस्साए हाथियों का झुंड ग्राम पंचायत खैरी के ग्राम हैकी पहुंच गए। हाथियों के आने की सूचना पर राम पाल , रामप्रताप पिता राम बहोर यादव अपने दो मासूमों को लेकर घर से भागने की फिराक में था। लेकिन जैसे ही घर से बाहर निकल कर गांव की ओर भागने लगा रास्ते में ही हाथियों का झुंड मिल गया और तीनों को मौत के घाट उतार दिया। तीन लोगों की मौत की सूचना पर ग्रामीण आग बबूला हो गए और हाथियों का पीछा कर रहे तीन परिक्षेत्रों बस्तुआ, पोंडी और मड़वास के ट्रैकिंग दल को ग्रामीणों ने घेर लिया। जिसकी सूचना आनन फानन में पुलिस को दी गई और रात में भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है। अभी तीनों मृतकों शव घटनास्थल पर ही पड़े हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

Share:

Leave a Comment