सीधी (ईन्यूज एमपी)सोमवार से कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है, पूर्व में 16 जनवरी से 24 जनवरी 2021 तक जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला टीका लगाया गया था, अब उन्हें इस दूसरे चरण में 28 दिवस के उपरांत दूसरे डोज का टीका लगाकर उनका कोविड टीकाकरण पूर्ण किया जा रहा है। जिले के सात स्वास्थ केंद्रों जिला अस्पताल सीधी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन, सिहावल, सेमरिया, मझौली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारी में कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है। 16 से 25 जनवरी 2021 में प्राप्त कर चुके प्रथम डोज के 805 हितग्राहियों को सभी 7 सत्र स्थलों में टीका कृत किया जा रहा है। इसके बाद जिनको 27 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 3 से 4 फरवरी और 5 फरवरी को प्रथम डोज लगाया गया था उन्हें क्रमशरू 24 फरवरी, 25 फरवरी, 1 मार्च 3 मार्च, 4 मार्च और 6 मार्च को दूसरा डोज लगाया जाएगा। सेकण्ड डोज वैक्सीनेशन की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मिश्रा, सेवानिवृत्ति जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एलसी गुप्ता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरएम त्रिपाठी सहित जिला के सभी वरिष्ठ चिकित्सक व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की गई। सीएमएचओ डॉ मिश्रा द्वारा अभी तक प्रथम डोज से टीकाकृत किए गए हितग्राहियों से अपील की गई है कि आगामी आने वाले दिनांकों में टीका का सेकंड डोज लगवाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसकी सूचना प्राप्त होते ही नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच कर टीका अवश्य लगवाएं, तभी कोरोना वैक्सीन का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सकेगा। वर्तमान में सीधी जिले में पूर्व की तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ा रही है, जिन्हें अभी वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है या जिन्होंने केवल अभी प्रथम डोज प्राप्त किया हुआ है उनके लिए मास्क, सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजर ही वैक्सीन है। कोरोना से बचाव के लिए सभी जन मानस जिनका वैक्सीनेशन हो गया है वो भी पूर्व की तरह इसका प्रयोग करते रहे।