सीधी, 22 फरवरी। ओवर लोडिंग के कारण बाण सागर नहर बस दुर्घटना 54 जिंदगियां समाप्त होने के बाद न तो वाहन मालिकों ने न ही यात्रियों और न ही निगरानी करने वाले विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है। दुर्घटना के महज 6 दिन बीते हैं। यह दुर्घटना मायापुर - कुचवाही प्रधानमंत्री सड़क में चल रही कमांडर जीप में 8 की बजाय 25 से अधिक यात्री टैक्सियों में सबारी कर रही है जोखिम में डालकर सवार हैं। क्षमता से अधिक सवारियों के अलावा लगेज कैरियर में बोरो के साथ गैस सिलिंडर भी लोड है। यात्री फुट रेस्ट- टेल लैम्प में सवार हैं और बोरों से लदे कैरियर के सहारे लटक रहें। ज्यादातर सीधी से सेमरिया , चुरहट , कमर्जी व पिपरोहर सड़क मार्ग शामिल है । असमायिक दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे ओवर लोड वाहनों सहित, सवारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिये। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो वाहनों की यात्रा भी कमोवेश इसी तरह से होती है।