enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फिर हाथियों के झुंड ने एक आदिवासी के घर को बनाया निशाना

फिर हाथियों के झुंड ने एक आदिवासी के घर को बनाया निशाना

सीधी(ईन्यूज एमपी)संजय टाईगर रिजर्व एरिया के पार्क परिक्षेत्र पोंडी अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरी के ग्राम हैकी में बीते शनिवार की मध्यरात्रि 12 बजे प्रेमलाल सिंह पिता छोटा सिंह के खपरैल मकान में हमला करते हुए जहां मकान को छतिग्रस्त कर दिया वहीं घर में रखा अनाज चावल, दाल, गेहूं, आटा, धान, आदि को हजम कर गए। इतना ही नहीं घर के सभी सदस्यों के पहनने के कपड़ों को चिथड़े में तब्दील कर दिए तथा घर में रखे बर्तन आदि को भी कुचल दिया। घटना की सूचना संजय टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। सूचना उपरांत हल्का पटवारी राजीव सिंह, परिक्षेत्र सहायक श्रीनिवास सेन, बीट गार्ड हरीश कुमार गिरि घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पीड़ित व्यक्ति व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर छतिपूर्ति का आकलन तकरीबन 50 हजार रुपए किया गया है। हाथियों के झुंड ने तकरीबन आधा दर्जन ग्रामीणों की खड़ी गेहूं की फसल का कुछ अंश भी रौंद डाला तथा एक ग्रामीण कल्याण सिंह के केले के बगीचे को रौंदते हुए तकरीबन 10 क्विंटल केला खा गए। खबर लिखे जाने तक हाथियों के झुंड की लोकेशन हैकी गांव से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर अमझर के जंगलों में बताई जा रही है। लगातार हो रहे हाथियों के हमले से ग्रामीण दहशत के बीच रात गुजारते हैं।

Share:

Leave a Comment