enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती पंहुची सीधी जमके किया शिवराज का ....?

पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती पंहुची सीधी जमके किया शिवराज का ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)जिले के अल्पसमय प्रवास पर पंहुची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती विभिन्न मुद्दो को लेकर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान शराब बंदी को लेकर उनके द्वारा कहा गया कि मेरा उद्देश्य है कि लोग शराब के नुकसान से भलीभांति वाकिफ हो और स्वेच्छा से शराब छोड़े। जिसके लिए उत्प्रेरित करने का काम मेरे द्वारा मार्च माह से किया जाएगा। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मेरी सोच में कोई अंतर नहीं है। नियम विरूद्ध चल रही शराब दुकानों की सूची तैयार करवाई जाएगी। मंदिर, स्कूलों, सार्वजनिक रहवास के आसपास जो शराब की दुकानें संचालित हैं उसे बंद करवाया जाएगा। शराब बंदी तब तक पूर्णता रूप से बंद नहीं करायी जा सकती जब तक उससे प्राप्त होने वाली राजस्व का दूसरा विकल्प नहीं तलाश लिया जाता। बता दे कि उमा भारती अमरकंटक में नर्मदा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से जा रही थी। इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि कांग्रेस के मनमोहन सरकार में कहा जाता था कि यह कैसे हो गया मुझे पता नहीं चला किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान के द्वारा भेजे गये दूत के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हे सबकुछ पता रहता है। वर्तमान में देश की हालत सभी देख रहे हैं, उस दौर में नरेन्द्र मोदी भारत को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
विंध्य प्रदेश के गठन को लेकर उमा भारती के द्वारा अप्रत्यक्ष तौर पर सहमति जताते हुए कही कि छोटे राज्यों के गठन के पक्ष में भाजपा हमेशा रही है। भाजपा के द्वारा ही छत्तीसगढ़, झारखंड सहित कई राज्यों का गठन किया गया है। छोटे राज्य होने से सरकार आम जनता सरलता से पहुंच जाती है और लोगों की समस्याओं का निराकरण तथा विकास होता है किन्तु अभी इस संदर्भ में कोई नीतिगत निर्णय नहीं हो पाया है। इस कारण इस संदर्भ में मुझे ज्यादा नहीं कहना है। भाजपा विधायक के द्वारा मांग की जा रही है इससे मेरा लेना-देना नहीं हैं क्योंकि यह भाजपा का निर्णय नहीं है।


किसी के नहीं पूरे होते सपने
विकास को लेकर हर कोई सपना देखता है किन्तु पूर्णरूपेण किसी के सपने पूरे नहीं होते हैं। शिवराज से भी पूछेंगे तो वो यही कहेंगे कि अभी विकास का मेरा और भी सपना है जिसे पूरा करना है। शिवराज संयम से सरकार चला रहे हैं उनमे काफी धैर्य है जबकि मैं काफी अधैर्य हूं।
विपक्ष में हमले करने की ताकत ही नहीं।
लगातार पेट्रोल, डीजल सहित अन्य पदार्थों के बढ़ रहे दामों के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि महंगाई बिल्कुल नहीं बढ़ रही है, समय-समय पर यह चीजें होती रहती हैं। विपक्ष में कही कोई ताकत ही नहीं है कि वह हमलावर हो सके। पेट्रोल के बढ़ते दामों के बारे में पेट्रोलियम मंत्री खुद जवाब देंगे।
घटना को लेकर जताया दुख
उमा भारती सरदा-पटना गांव में हुए बस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि म.प्र. के सभी वैकल्पिक मार्गों को दुरूस्त करना चाहिए। अगर ऐसे कोई मार्ग हैं जहां नहर हो वहां वैरिकेट्स लगाना चाहिए, मार्ग कच्चा हो तो चलेगा अनसेफ नहीं होना चाहिए। उमा भारती ने शिवरानी जिसने सात लोगों की जान बचाई है उसका अभिनंदन किया है।

Share:

Leave a Comment