enewsmp.com
Home सीधी दर्पण महात्मा गाँधी नरेगा में सौ दिन का रोजगार पाने वाले श्रमिकों को मिलेगा स्वरोजगार प्रशिक्षण

महात्मा गाँधी नरेगा में सौ दिन का रोजगार पाने वाले श्रमिकों को मिलेगा स्वरोजगार प्रशिक्षण

सीधी (ईन्यूज एमपी)महात्मा गाँधी नरेगा के जॉबकार्डधारी श्रमिक जो सौ दिन रोजगार पा चुके हैं प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश कुमार शुक्ल ने प्रोजेक्ट उन्नति की प्रगति की समीक्षा की।
महात्मा गांधी नरेगा के परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र,आरसेटी और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से श्रमिकों द्वारा चाहे गए क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसके लिए प्रथम बैच में 2018-19 के श्रमिको को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 548 श्रमिकों को चयनित किया गया है।
समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक,ब्लॉक प्रबंधक, समूह प्रेरक, मनरेगा से एपीओ उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment