सीधी ( ईन्यूज एमपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधी प्रवास के दौरान स्थानीय उच्च विश्राम गृह में रहन सहन पर हुये व्यवधान मामले में राजेश कुमार जैन कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा उच्च विश्राम गृह के प्रभारी बाबूलाल गुप्ता उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वंही कार्यपालन यंत्री डी.के. सिंह को सोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । कमिश्नर ने उल्लेख किया है कि विशिष्ट अतिथि द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया गया है। उस दौरान पानी का टैंक लगातार ओवरफ्लो हो रहा था और कक्ष में मच्छर होने की शिकायतें प्राप्त हुई है। इससे स्पष्ट है कि कच्छ का रखरखाव विशिष्ट अतिथि की गरिमा के अनुरूप नहीं था। बतादें कि संभाग आयुक्त राजेश कुमार जैन ने कार्यपालन यंत्री डीके सिंह के तीन वेतन वृद्धि रोक दिया है । पत्र में राजेश कुमार जैन संभागायुक्त ने लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे की सूचना आपको पूर्व में दी गई थी। रात्रि विश्राम के दौरान टंकी से पानी ओवरफ्लो होता रहा और कमरे में मच्छर रहे हैं। आपके द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया है।