भुईमाड(ईन्यूज एमपी)सीधी जिले के रामपुर नैकिंन क्षेत्र में हुए बस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया, जिसके सीधी से सतना की ओर जा रही ओवरलोड बस ने 51 जीवन ले ली, और इस मृत्यु मे सबसे ज्यादा संख्या छात्रों की थी ,जिसमें सीधी जिले के कुशमी जनपद के धौहनी बिधानसभा अन्तर्गत गैवटा पंचायत के देवरी गांव के अजय पनिका एवं उनकी पत्नी तपस्या पनिका, तपस्या पनिका का पेपर सतना मे जिसकों दिलवाने तपस्या का पति अजय भी सतना जा रहा था, जिस दौरान रामपुर नैकिंन शरदा पटना गांव के पास बस नहर मे पलट गई और खत्म हो गई 51 जिंदगी, उसी मौत के आकंड़ों मे अजय एवं तपस्या भी शामिल थी, दोनों का शव घटना के दिन मंगलवार को ही गांव पहुंच गया था, तो अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया, बुधवार को ही कुशमी जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को धौहनी बिधायक कुँवर सिंह टेकाम देवरी पीडित के घर पहुंच कर पीडित परिवार मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया, परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है,शासन की घोषणा अनुसार 5 लाख मुख्यमंत्री एवं 2 लाख प्रधानमंत्री जी मुआवजा सहायता राशि जल्द दिलाने का प्रयास करूंगा, इस दौरान धौहनी बिधायक कुँवर सिंह टेकाम, भाजपा युवा नेता दिलशरण सिंह श्याम, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुरेंद्र बैस, भुईमाड का रावेंद्र कुमार गुप्ता के साथ साथ प्राशासनिक राजस्व अमला राजस्व निरीक्षक, सुखदेव कुशवाहा, गैवटा पटवारी जयसिंह, भुईमाड पटवारी लक्ष्मण साकेत, हिंछलाल पटेल केशलार, धनुक सिंह मगिगँवा,के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे,